रुद्रपुर। जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अभिकर्ताओं ने शुक्रवार को कार्यालय गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। अभिकर्ताओं ने 30 सितंबर को अभिकर्ता विश्राम दिवस के रूप में मनाकर पॉलिसी धारक का बोनस बढ़ाने समेत कई मांगों के लिए नारेबाजी की। एलआईसी एजेंटों की यूनियन लियाफी और अन्य संगठन को मिलाकर संयुक्त कार्यवाही समिति बनाई गई है। इसके तहत बीमा धारकों और अभिकर्ताओं की विभिन्न मांगों के लिए शुक्रवार को देशव्यापी आंदोलन किया गया। इस दौरान कई अभिकर्ता आवास विकास स्थित एलआईसी गेट के बाहर बैठे रहे। पूरे दिन शाखा में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया गया।
अभिकर्ता विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि पॉलिसी धारक को कम ब्याज दर पर कर्ज देकर प्रीमियम पर जीएसटी हटाया जाना चाहिए। उन्होंने परिजनों समेत पचास लाख रुपये का सामूहिक बीमा, बीस लाख रुपये ग्रेच्युटी देने, पॉलिसीधारक का बोनस बढ़ाकर प्रीमियम कम करने, शिक्षा ऋण दिलाने की मांग की। मांगें पूरी होने तक आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस दौरान कैलाश चंद्र कांडपाल, मुकेश सक्सेना, पंकज गंगवार, गोपाल शर्मा, मेवाराम गंगवार, महेश भट्ट, प्रकाश पांडे, विजेंद्र पाल आदि थे।
अभिकर्ताओं ने एलआईसी कार्यालय के बाहर किया धरना-प्रदर्शन
RELATED ARTICLES