Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तराखण्डअस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव, सपा प्रमुख को श्रद्धांजलि देने...

अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव, सपा प्रमुख को श्रद्धांजलि देने उमड़े कार्यकर्ता

समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां आज गंगा में विसर्जित की जाएंगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव परिवार के साथ अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंच गए हैं। उत्तराखंड समाजवादी पार्टी पदाधिकारी भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने हरिद्वार पहुंचे हैं। मुलायम सिंह यादव का 10 अक्तूबर को निधन हो गया था। उनकी अस्थियां हरिद्वार के वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की जाएंगी। सपा के महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी और राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निजी सचिव ने अस्थि विसर्जन कार्यक्रम जारी किया है। सुमित तिवारी ने बताया कि अस्थियां लेकर अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ हरिद्वार आएंगे। सोमवार सुबह 10:30 बजे अखिलेश यादव प्राइवेट विमान से यूपी के इटावा, सैफई से हरिद्वार के लिए उड़ान भरेंगे। सुबह 11:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे। वहां से हरिद्वार वीआईपी घाट पहुंचकर अस्थियों का विसर्जन करेंगे। अपराह्न चार बजे जौलीग्रांट से वापस सैफई इटावा के लिए चले जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments