एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के 600 छात्रों के बैंक खाते में सोमवार देर शाम तक टेबलेट के लिए 12 हजार रुपये की रकम आ जाएगी। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि प्रथम चरण में 600 विद्यार्थियों के खाते में धनराशि डाली जा रही है। सोमवार को प्रभारी एसडीएम रिचा सिंह ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। बताया सत्यापन कार्य में लगी समिति लिस्ट फाइनल कर रही है और तीन बजे तक लिस्ट और चैक बैंक को भेज दिया जाएगा। शाम तक बैंक 600 छात्रों के खाते में धनराशि डाल देगा। डॉ. बनकोटी ने बताया शेष छात्रों के द्वारा प्रदान किये गये रिकॉर्ड को भी सत्यापित करने की कार्रवाई हो रही है। जल्द शेष विद्यार्थियों को भी सरकार की नि:शुल्क टेबलेट योजना के तहत धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।