युवती के प्रेम विवाह करने से नाराज मायकेवालों ने युवक पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। किसी तरह युवक ने भागकर जान बचाई। दंपती की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा निवासी प्रेमी युगल ने करीब डेढ़ साल पूर्व निकाह किया था। तभी से युवती पक्ष के लोग दोनों से रंजिश रखते आ रहे हैं। वहीं, दोनों अपने परिवार से अलग रह रहे हैं। बुधवार सुबह युवती का पति काम पर जा रहा था। आरोप है कि इस बीच युवती पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया और युवती के ताऊ ने चाकू निकालकर हमले की कोशिश की।
लोगों को आता देख युवती का ताऊ फरार
इस पर युवक ने शोर मचा दिया और दौड़ लगा दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देख युवती का ताऊ और अन्य लोग मौके से फरार हो गए। युवक ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी पत्नी को दी।
परिवार के लोगों से जानमाल का खतरा
इसके बाद दोनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही परिवार के लोगों से जानमाल का खतरा जताया। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अपने ही जमाई राजा को घेरकर चाकू से किया हमला, युवती का ताऊ है इस प्रेम कहानी में विलेन
RELATED ARTICLES