काशीपुर। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक काउंट सीजर मेटी की 214वीं जयंती बुधवार को यहां एक होटल में मनाई गई। मुख्य अतिथि उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी और विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इलेक्ट्रो होम्यो चिकित्सक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेपी वशिष्ठ और ईआरडीओ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरेश राजपूत सहित कई वक्ताओं ने इलेक्ट्रो होम्यो चिकित्सा को विश्व की पांचवीं पद्धति बताया। लोगों के उपचार में इस पद्धति की महत्ता बता उन्होंने सभी चिकित्सकों का आभार जताया। महापौर उषा चौधरी की अध्यक्षता में रामनगर के डॉ. जफर सैफी ने संचालन किया। इस दौरान स्वार के डॉ. नाजमा नाज, नवनीत जोशी, सुरेंद्र प्रजापति, बलबीर राणा, खटीमा डॉ. नरेंद्र, डॉ. भसीन, डॉ. हरदास, रामनगर के डॉ. वैभव शर्मा, काशीपुर के डॉ. जावेद समेत सभी आगंतुकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हल्द्वानी, किच्छा, रुद्रपुर, जसपुर, देहरादून, टनकपुर, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर सहित कई शहरों के प्रतिनिधि आए थे।
धूमधाम से मनाई गई इलेक्ट्रो होम्यो चिकित्सा के जनक डॉक्टर काउंट सीजर की जयंती
RELATED ARTICLES