रुद्रपुर। कोविशील्ड वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक की एक्सपायरी डेट समाप्त होने के बाद जिले में करीब 10 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगने का इंतजार है। डोज नहीं होने से तमाम लोग टीकाकरण केद्रों से लौट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोविशील्ड वैक्सीन की 60 हजार नई डोज के लिए स्वास्थ्य निदेशालय देहरादून को पत्र भेजा है। ऊधमसिंह नगर में 14 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई है। इनमें से करीब 90 प्रतिशत लोगों ने कोविशील्ड व लगभग 10 प्रतिशत ने कोवैक्सीन की डोज लगाई है। इस कारण इन 90 प्रतिशत लोगों को तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज के रूप में कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई जा रही है। लेकिन कोविशील्ड वैक्सीन की नौ फरवरी को एक्सपायरी डेट खत्म हो गई। अभी भी जिले में करीब 10 लाख लोग ऐसे हैं
जिन्हें बूस्टर डोज के रूप में कोविशील्ड वैक्सीन लगनी है। जिले में बूस्टर डोज के रूप में सिर्फ कोवैक्सीन की डोज लग पा रही है, लेकिन कोवैक्सीन लगाने वालों की संख्या बेहद कम है। जिस कारण टीकाकरण केंद्रों में सूनसानी छाई हुई है। कोविशील्ड लगवाने जो लोग आ रहे हैं उन्हें डोज नहीं होने से वापस लौटना पड़ रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तपन कुमार शर्मा कहते हैं कि कोविशील्ड वैक्सीन की एक्सपायरी डेट नौ फरवरी को खत्म हो गई थी, लेकिन इससे पहले सभी डोज का इस्तेेमाल कर लिया गया था। जिले में महाटीकाकरण अभियान चलाते हुए कोविशील्ड की बूस्टर डोज लगाने के लिए विशेष सत्र लगाए गए थे। वर्तमान में कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक न होने के कारण लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है। देहरादून मुख्यालय को पत्र भेजकर कोविशील्ड की 60 हजार डोज की मांग की गई है।
कोविशील्ड खत्म होने से नहीं लग पा रही बूस्टर डोज
RELATED ARTICLES