हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कालेज के अधीन डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक के पद की जिम्मेदारी नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जीएस तितियाल को दी गई है। इस महत्वपूर्ण पद पर करीब पांच साल से पूर्णकालिक चिकित्सा अधीक्षक की तैनाती नहीं हो सकी है। प्रभारी के भरोसे ही काम चलाया जा रहा है।
पिछले साल प्रभारी प्राचार्य डॉ. चंद्र प्रकाश का तबादला अल्मोड़ा मेडिकल कालेज किया गया था और प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक अरुण जोशी को हल्द्वानी मेडिकल कालेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया था, उस वक्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक पद की जिम्मेदारी मेडिसिन विभाग के डा. एसआर सक्सेना को दी गई। बाद में डॉ. सक्सेना का तबादला अल्मोड़ा हो गया तो मेडिसिन विभाग के ही एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विवेकानंद सत्यवली को दी गई थी। डॉ. सत्यवली कई बार पद छोड़ने के लिए प्राचार्य को पत्र लिख चुके थे। अब प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष और वार्डन की जिम्मेदारी संभाल रहे डा. तितियाल को प्रभारी एमएस बनाया है। डॉ. तितियाल को इस कार्य के लिए अतिरिक्त वेतन, भत्ते आदि देय नहीं होंगे।
एसटीएच के प्रभार एमएस की जिम्मेदारी डॉ. तितयाल को मिली
RELATED ARTICLES