Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डगढ़ कौथिक में दिखेंगे लोक संस्कृति के रंग

गढ़ कौथिक में दिखेंगे लोक संस्कृति के रंग

राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था क्लेमनटाउन की ओर से तीन दिवसीय गढ़ कौथिक का आयोजन किया जाएगा। मेला चार, पांच और छह नवंबर को आयोजित होगा। यह निर्णय संस्था की आम अद्धवार्षिक बैठक में लिया गया। अध्यक्ष सुंदरलाल सेमवाल और महासचिव जयपाल रावत समेत तमाम संरक्षक एवं सदस्यों की उपस्थिति में रविवार को बैठक आयोजित हुई। मेले में गढ़वाली व्यंजन, परिधान के साथ लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। स्कूली बच्चों को भी सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए मंच मिलेगा। स्वास्थ्य शिविर के साथ ही आजादी के अमृत उत्सव के तहत पूर्व सैनिकों की समस्याएं हल करने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। विशेष आकर्षण पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र के प्रसिद्ध ढोल-दमाऊं, मसकबीन के साथ ही आर्मी बैंड की प्रस्तुति रहेगी। अलग-अलग दिन सांस्कृतिक संध्या में लोकगायिका अंजू बिष्ट, जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट, आरोही म्युजिक ग्रुप, लोक गायिका संगीता ढौडियाल लोक गायक सौरभ मैठाणी और संस्कृति विभाग की टीम प्रस्तुति देंगे। पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक उद्योगपति रघुनंदन सिंह रावत, कर्नल एमएम बर्थवाल, सांस्कृतिक सचिव विश्व भास्कर मैंदोला ने खुशी जताई। बैठक में संरक्षक कर्नल (रिटायर) एमएम बर्थवाल, पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन सिंह रावत, उपाध्यक्ष आरपी चमोली, मेलाधिकारी बादर सिंह रावत, पूर्व महासचिव आरसीएस रावत, जेएस रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता सकलानी, विश्व भास्कर मैंदोली, पूर्व महासचिव राजू फर्स्वाण, मनोरंजन थपलियाल, सुषमा सजवाण, उमराव सिंह गुसाईं, सांस्कृतिक सचिव यशवंती थपलियाल, प्रेस सचिव कैप्टन (रिटायर) आलम सिंह भंडारी, भानु प्रकाश नेगी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments