Tuesday, November 19, 2024
Homeउत्तराखण्डवार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

बागेश्वर/गरुड़। राइंका लौहारचौंरा का वार्षिकोत्सव रविवार को स्कूल परिसर में मनाया गया। मेधावियों का सम्मान किया गया। मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत गीत, संगीत और नृत्य की धूम रही। रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण और ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष ने विद्यार्थियों से बेहतर शिक्षा हासिल कर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने को कहा। उन्होंने विद्यालय में पांच कंप्यूटर देने और जिला योजना से अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण करवाने की घोषणा की।
ब्लॉक प्रमुख बिष्ट ने विद्यालय में लघु मरम्मत कार्यों के लिए दो लाख और जिला पंचायत सदस्य अणा भावना देवी ने एक लाख रुपये की घोषणा की। प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह रावल ने सभी अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने विद्यालय और शिक्षा के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। वहां पर भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, ललित कांडपाल, पीटीए अध्यक्ष सुनील दोसाद, एसएमसी अध्यक्ष जगदीश नेगी, हरेंद्र सिंह नेगी, गरिमा पांडेय, दिनेश चंद्र नैनवाल, अनीता नेगी, नवीन चौहान आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments