हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का कहना है कि यूकेडी कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में बड़े कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर यूकेडी कुमाऊं और गढ़वाल की कमिश्नरियों का घेराव करेगी। कहा कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने तक यूकेडी संघर्ष करेगी। राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध को समाप्त करने के लिए आंदोलन चलाया जाएगा। उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को कालाढूंगी रोड स्थित एक बरातघर में शुरू हुई। बैठक में ऐरी ने कहा कि उक्रांद को मजबूत बनाया जाएगा। आगामी नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए नगर इकाई का वार्ड स्तर पर गठन किया जाएगा। ऐरी ने सदस्यता अभियान को सफल बनाने और फंड की कमी को दूर करने के लिए भी अपने विचार रखे।
यूकेडी के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि मनमाने तरीके से सरकार ने अपने चहेतों, रिश्तेदारों और बाहरी व्यक्तियों की नियुक्ति कर डाली है। इस मुद्दे पर यूकेडी प्रदेश भर में आंदोलन करेगी। डॉ. नारायण सिंह जंतवाल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सरकार और पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। मामले से जुड़े अहम सबूत मिटाने के प्रयास किए गए। वहीं चमोली के हेलंग में महिलाओं पर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करना सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होने कहा कि गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने और क्षैतिज आरक्षण के मुद्दे पर भी जनता को एकजुट कर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में सुरेंद्र कुकरेती, डॉ. शक्ति शैल कपरवाण, एपी जुयाल, खड़क सिंह बगडवाल, जीएस मेहता, डीडी जोशी, डीके जोशी, तेज सिंह कार्की, सुशील उनियाल, मीनाक्षी घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।
जनहित के मुद्दों पर कमिश्नरियों का घेराव करेगी यूकेडी: काशी सिंह ऐरी
RELATED ARTICLES