दून अस्पताल की वरिष्ठ फिजीशियन डा. निधि उनियाल के साथ स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज पांडेय की पत्नी के अभद्रता करने के बाद उनके तबादले और इस्तीफे के मामले में डाक्टरों के संगठन बैकफुट पर आ गए हैं। गुरुवार शाम को आईएमए और पीएमएचएस की ओर से शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई थी। लेकिन सुबह ही दोनों संगठनों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। आईएमए के जिलाध्यक्ष डा. आलोक सेमवाल ने कहा कि वह डा. निधि के साथ खड़े हैं। लेकिन प्रेस कांफ्रेंस नहीं की जा रही है। आईएमए और पीएमएचएस के बीच कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई। उधर, पीएमएचएस के प्रांतीय अध्यक्ष डा. मनोज वर्मा ने कहा कि वह पुरजोर तरीके से डा. निधि की आवाज बुलंद कर रहे हैं। एक समस्या है, डॉ निधि हमारे संघ की सदस्य नहीं हैं, हम उनका नैतिक समर्थन तो कर सकते हैं परंतु आंदोलन का रास्ता हम चाह कर भी नहीं ले सकते, कॉलेज वाले एक भी सामने आने को तैय्यार नहीं। अल्मोड़ा का हौवा दिखा कर डर बैठा रखा है।
डॉक्टरों के संगठनों की क्या मजबूरी, प्रेस कांफ्रेंस से खींचे हाथ
RELATED ARTICLES