Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डरुपयों को लेकर पिता से हुआ विवाद तो बेटे को नहीं बख्‍शा,...

रुपयों को लेकर पिता से हुआ विवाद तो बेटे को नहीं बख्‍शा, 12 साल के बच्‍चे पर चाकू से किया वार

रामपुर में पिता से रुपये का विवाद होने पर एक युवक ने उसके 12 साल के बेटे की गर्दन पर चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर हालत में बालक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपित फरार हो गया, पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
शादी समारोह में चाऊमीन का स्टाल लगाता है शहनवाज
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी शहनवाज शादी समारोह में चाऊमीन का स्टाल लगाता है। उसके साथ पूर्व में मूलरूप से बंगाल निवासी सचिन, जो हाल निवासी रामपुर गांव में किराये के मकान में रहता है वह भी काम करता था। शहनवाज रामपुर चुंगी के पास बिरयानी का ठेला भी लगाता है। सचिन के साथ शहनवाज का रुपयों का लेनदेन चल रहा है। इसके चलते ही दोनों पक्षों में शनिवार को विवाद हो गया। आरोप है कि इसी विवाद में शहनवाज ने सचिन की पिटाई कर दी। इस बात से नाराज होकर सचिन वहां से अपने घर पहुंचा।
अमान की गर्दन पर चाकू से वार किया
सचिन से वह चाकू उठाकर शहनवाज से बदला लेने के लिए चल दिया। रास्ते में उसे शहनवाज का बेटा अमान (12) मिल गया। आरोप है कि उसने अमान को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्हें आता देख आरोपित हमलावर सचिन वहां से फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक होते देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि इस मामले में आरोपित सचिन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments