कालाढूंगी। आईआरबी बैलपड़ाव में कार्यरत हेड कांस्टेबल का शव बैरक में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। एसआई वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि नानकमता के असली मिक्ल निवासी हेड कांस्टेबल कैदी सिंह राणा (52) पिछले एक साल से आईआरबी में कार्यरत थे। मंगलवार सुबह उनका शव बैरक में फंदे पर लटका मिला। साथी जवानों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवाया। मृतक दो लड़कियों, एक लड़के और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए। इस मामले में एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मृतक का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार की ओर से भी किसी तरह की शिकायत नहीं की गई है। अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
फंदे से लटका मिला आईआरबी कांस्टेबल का शव
RELATED ARTICLES