पथरी क्षेत्र में लगे स्टोन क्रेशरों पर रेत बजरी के दाम बढ़ने से गांव में बनाई जा रही सड़कों और भवनों के कार्यों पर प्रभाव पड़ने लगा है। खनन बंद होने के साथ ही स्टोन क्रेशर स्वामियों ने रेत बजरी, पत्थर आदि के दाम बढ़ा दिए हैं। लोगों को अब मकान बनाने के लिए अधिक बजट खर्च करना पड़ रहा है। बिशनपुर से भोंगपुर सुलतानपुर लक्सर तक 24 से अधिक स्टोन क्रेशर हैं। सभी ने दाम बढ़ा दिए हैं। क्षेत्र में पूर्ण रूप से खनन बन्द होते ही रेत बजरी के दामों में काफी बढ़ोतरी हो गई है। लोगों को अब मकान बनाने के लिए अधिक बजट खर्च करना पड़ रहा है।
खनन बन्द होते ही बढ़े रेत-बजरी के दाम, मकान बनाना हुआ महंगा
RELATED ARTICLES