Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डदेहरादून निवास पहुंचा सिद्धार्थ खंडूड़ी का शव, मच गई चीख पुकार

देहरादून निवास पहुंचा सिद्धार्थ खंडूड़ी का शव, मच गई चीख पुकार

उत्तरकाशी में पर्वतारोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आए सिद्धार्थ खंडूड़ी का शव नेस्विला रोड स्थित उनके आवास पर एंबुलेंस से जैसे ही पहुंचा, परिजनों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान सिद्धार्थ के पड़ोसियों की भी आंखें नम थीं। हिमस्खलन में जान गंवाने वाले सिद्धार्थ का शव देेर रात साढ़े आठ बजे उनके घर पहुंचा और शव के उनके योगा केंद्र में रखा गया। सिद्धार्थ का शव देखकर उनकी मां, दादी और जुड़वां बहनें चीत्कार मारने लगीं। उनकी मां और दादी रोते-रोते बेसुध हो गईं। सिद्धार्थ के चचेरे भाई ने बताया कि शुरू से ही पर्वतारोहण और बॉक्सिंग का शौक उनमें था। उन्होंने दून के सेंट जोसेफ स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की थी। 2015 में स्कूल से पास होने के बाद विदेशी भाषा की पढ़ाई करने के लिए दून विवि में प्रवेश लिया और फ्रांसीसी भाषा में डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने घर पर योग केंद्र खोला और लोगों को योग शिक्षा देने लगे। बताया कि पर्वतारोहण में रुचि के चलते कई बार पहले भी पर्वतारोहण के लिए जा चुके थे। अबकी जाने की कोई योजना नहीं थी, बल्कि 2024 में जाना था, लेकिन विदेश जाने के चक्कर में पर्वतारोहण पर चले गए। बताया कि उनका इरादा था कि पर्वतारोहण के बाद विदेश जाएंगे, लेकिन नियत को कुछ और ही मंजूर था।
राज्य स्तरीय बॉक्सर रह चुके हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ को बॉक्सिंग का शौक था। उन्होंने बॉक्सिंग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर पदक भी जीता था। पर्वतारोहण का शौक पूरा कर विदेश में नौकरी करने की भी उनकी योजना थी।
हरिद्वार में आज होगा अंतिम संस्कार
सिद्धार्थ के एक दोस्त ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार रविवार (आज) हरिद्वार में किया जाएगा। उनके निवास स्थान से उनकी अंतिम यात्रा हरिद्वार के लिए सुबह साढ़े नौ बजे निकलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments