देहरादून। भैरव सेना ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उत्तराखंड में पंचगव्य का आचमन अनिवार्य करने की मांग की है। इसे लेकर भैरव सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि वेटिकन सिटी में गैर ईसाई, मक्का मदीना में गैर मुस्लिमों के जाने पर प्रतिबंध है तो हिन्दुओं के पौराणिक धामों में गैर सनातनियों का प्रवेश क्यों न रोका जाए। संगठन से जुड़े सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गौमूत्र, दूध, दही घी से पंचगव्य का निर्माण होता है। यह शारीरिक शुद्धि करता है। उन्होंने इसे अनिवार्य करने की मांग की। कहा कि पंचगव्य शुद्धिकरण अभियान के तहत 25 अप्रैल से छह दवसीय चार धाम और पंच प्रयाग की यात्रा कर अनुष्ठान किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संगठन के सचिव संजय पंवार, राहुल सूद, आर्यन रावत, राजकुमार, रवि सिंह, आकश मिश्रा, रंजीत कोरी, कूलभूषण गुरंग शामिल रहे।
उत्तराखंड में पंचगव्य का आचमन अनिवार्य करने की मांग
RELATED ARTICLES