बागेश्वर। जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की सेवा मिलने लगी है। इससे अल्ट्रासाउंड की सुविधा सुचारु हो गई है, लेकिन सप्ताह में केवल तीन दिन ही लोगों को सुविधा का लाभ मिल पाएगा। बागेश्वर के जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अनुराधा नेगी मेडिकल अवकाश हैं। विगत सप्ताह लोगों को बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने पड़े थे। हालांकि अब बैजनाथ के रेडियोलॉजिस्ट आकर अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं। उनके जिम्मे कपकोट और बैजनाथ सीएचसी की भी जिम्मेदारी है, जिसके चलते वह केवल तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को ही जिला अस्पताल में सेवा देंगे।
बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को अल्ट्रासाउंड कराने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मंगलवार को भी जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. वीके टम्टा ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बैजनाथ सीएचसी के रेडियोलॉजिस्ट सप्ताह में तीन दिन जिला अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं।
जिला अस्पताल में तीन दिन ही होंगे अल्ट्रासाउंड
RELATED ARTICLES