Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डडॉक्टर के घर हुई चोरी का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार

डॉक्टर के घर हुई चोरी का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार

काशीपुर। प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. ईश्वर अग्रवाल के आवास से हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस और एसओजी की टीम ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर करीब डेढ़ किलो चांदी के बर्तन और एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किए हैं।
बाजपुर रोड स्थित डॉ. ईश्वर अग्रवाल के आवास से तीन मई को चोर अलमारी के लॉक तोड़कर चांदी का सामान ले गए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने तीन टीमें गठित की और एसओजी टीम को भी खुलासे में लगाया था। बुधवार को एसएसपी मंजूनाथ ने बताया कि टीमों ने करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बदमाशों की जानकारी जुटाई। शिनाख्त होने पर पुलिस टीमों ने चार बदमाशों ग्राम सैवियाकला थाना पटवई (रामपुर) निवासी छुट्टन, थाना मूंढापांडे, मुरादाबाद निवासी चंद्रपाल सिंह, बनियाढेर, संभल निवासी विनोद कश्यप व थाना बांगदा, पश्चिम बंगाल निवासी मो. यासीन को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका साथ खैरुल फरार है।
जेलों में हुई मुलाकात में चंद्रपाल ने बनाया था गैंग
काशीपुर। चोरी की वारदात में पकड़े गए आरोपियों की आपस में पहचान जेल में हुई थी। मूंढापांडे निवासी चंद्रपाल उर्फ पंडित इस गैंग का सरगना है। वह महुआखेड़ागंज में रहता है। पुलिस ने उसके मकान मालिक पर भी जुर्माना लगाया है। उसी ने दूसरे बदमाशों को बुलाया था। छुट्टन और विनोद से उसकी मुलाकात तिहाड़ जेल में हुई थी। उन्होंने अपना गैंग बना लिया। चंद्रपाल के खिलाफ विभिन्न थानों में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दूसरे बदमाशों का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। पुलिस उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करेगी।
पुलिस टीम को दिया 50 हजार का ईनाम
काशीपुर। खुलासा करने वाली पुलिस टीम पर खूब इनामों की बौछार हुईं। डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने दस हजार रुपये और एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। डॉ. ईश्वर के पिता भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप पैगिया ने पुलिस को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। टीम में सीओ वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी रविंद्र सिंह बिष्ट, पैगा चौकी प्रभारी विजय सिंह, प्रदीप भट्ट, कांस्टेबल ध्यान सिंह, अमित राणा, मुकेश कुमार, उमेश तोमक्याल, जितेंद्र, नवीन भट्ट, कुलदीप, ललित चौधरी, खीम सिंह, गिरीश कांडपाल, विनय कुमार व धीरेंद्र बिष्ट थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments