भवाली (नैनीताल)। घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर में कोरोना महामारी के बाद दो साल बाद शनिवार को गोल्ज्यू देवता का दुग्धाभिषेक किया गया। भंडारे में भक्तों को खीर का प्रसाद वितरित किया गया। पंडितों ने विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद दुग्धाभिषेक और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया।
शनिवार को गोल्ज्यू मंदिर भक्तों के जयकारों से गूंजता रहा। पांच हजार से अधिक भक्तों ने गोल्ज्यू के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। विधायक सरिता आर्य ने भी गोल्ज्यू के दर्शन किए। गायक रमेश पलड़िया ने अपनी टीम और महिलाओं के साथ सुंदर भजन पेश किए। हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा से आए भक्तों ने दर्शन किए। मंदिर पुजारी रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि हर वर्ष सावन के महीने में गोल्ज्यू को दूध चढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि 2600 लीटर दूध की खीर बनाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान भगवत जोशी, दिनेश पांडे, गिरीश जोशी, जगदीश सुयाल, कैलाश सुयाल, कैलाश पांडे, मनोज जोशी, गणेश जोशी, पुष्पेश पांडे, भैरव लोशाली आदि मौजूद रहे।
भक्तों ने गोल्ज्यू देवता का किया दुग्धाभिषेक
RELATED ARTICLES