Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डकर्मचारियों ने उठाई जल संस्थान को राजकीय विभाग घोषित करने की मांग

कर्मचारियों ने उठाई जल संस्थान को राजकीय विभाग घोषित करने की मांग

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ गढ़वाल मंडल की कार्यसमिति बैठक जलकल परिसर दिलाराम में हुई। जिसमें कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने की मांग की गई। बैठक में उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार, टिहरी, ऋषिकेश, रुड़की, अनुरक्षण खंड, विकासनगर, हर्बटपुर, कालसी आदि क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
प्रांतीय महामंत्री डीडी बलोनी, संरक्षक फतेह सिंह, मंडल अध्यक्ष नंदलाल जोशी आदि ने कहा कि सरकार व विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति लापरवाह बने हुए हैं। बैठक में प्रत्येक शाखा में पृथक राजस्व सेल का गठन करने, आवश्यक सेवाओं में शामिल करते हुए जल संस्थान को राजकीय विभाग घोषित करने, हेड फिटर के पदों पर कर्मचारियों को पदोन्नति देने, मीटर मैकेनिकों की पदोन्नति फोरमैन के पदों पर करने, आईटीआई धारक पम्प ऑपरेटरों-पंप अधीक्षकों को कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पदों पर पदोन्नत करने, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं की जांच मुख्यालय स्तर पर करने, वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर कर्मियों को मानदेय का भुगतान प्राथमिकता से करने, कोविडकाल में मानदेय का भुगतान जल संस्थान के कर्मियों को करने की मांग की गई। मौके पर मंडल महामंत्री विपिन उनियाल, शाखाध्यक्ष उत्तरकाशी श्रीप्रसाद भट्ट, शाखा सचिव उत्तर-दक्षिण अमित जोशी, उपाध्यक्ष उत्तरकाशी रमेश सिंह नेगी, शाखा सचिव अनुरक्षणखंड देहरादून अतुल तोमर, कार्यकारिणी सदस्य गुड्डी देवी भंडारी, अनुसुईया प्रसाद पोखरियाल, अमित चौहान, विरेन्द्र सिंह राणा, प्रेम नारायण, राजेश कुमार, प्रियंका प्रकाश, रजनी नौटियाल, विक्रम सिंह रावत, विरेन्द्र सजवाण, मनोज कुमार, कुंदन सिंह, आशा बिष्ट, नीरज जोशी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments