मुंबई के बिल्डर समरजीत सिंह चौहान हत्याकांड में फरार चल रहे दो लाख के इनामी अपराधी को मुंबई क्राइम ब्रांच और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में किराए पर रह रहा मूल रूप से बुलंदशहर यूपी निवासी आरोपी सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्य कर रहा था। गुरुवार को स्थानीय कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गई।
26 फरवरी को पालघर जिले के विरार थाना क्षेत्र में चर्चित बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान की दिनदहाड़े गोली से भूनकर हत्या कर दी गई थी। क्राइम ब्रांच ने हत्याकांड में शामिल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि एक शूटर मनीष को मार्च माह में यूपी की बनारस पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। वारदात में शामिल रहा अर्जुन उर्फ अज्जू पुत्र राजेंद्र चौधरी निवासी चांदपुर रोड बुलंदशहर यूपी फरार चल रहा था, जिस पर मुंबई पुलिस ने दो लाख का इनाम घोषित किया था।
बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सीआईयू निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट से संपर्क साधकर आरोपी अर्जुन के यहां छिपे होने की जानकारी दी थी। मुंबई क्राइम ब्रांच से शिवाजी कोंडे की अगुवाई में एक टीम यहां पहुंची। मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ सीआईयू के एसआई रंजीत सिंह तोमर की अगुवाई में टीम ने आरोपी को रेलवे फाटक ज्वालापुर के पास से धर दबोचा। आरोपी को पकड़कर कोतवाली ज्वालापुर ले जाया गया, जहां कानूनी औपचारिता पूरी की गई। सामने आया कि आरोपी कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में किराए पर रहा था और एक सिक्योरिटी एजेंसी के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से मुंबई पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रवाना हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास अभी सामने नहीं आया है लेकिन उसने बुलंदशहर में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा है।
बिल्डर की हत्या में फरार दो लाख का इनामी पकड़ा
RELATED ARTICLES