Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तराखण्डकेंद्रीय कारागार में अनियमितताओं पर जेल अधीक्षक का तबादला

केंद्रीय कारागार में अनियमितताओं पर जेल अधीक्षक का तबादला

सितारगंज। केंद्रीय कारागार के बैरकों में कैदियों के पास से तीन मोबाइल, नकदी आर निषिद्ध सामान मिलने के मामले में गृह विभाग की ओर से जेल अधीक्षक पर कार्रवाई की गई है। जेल अधीक्षक को तबादला कर उन्हें महानिरीक्षक कारागार के दफ्तर से संबद्ध कर दिया है। उनके स्थान पर टिहरी जिला कारागार के अधीक्षक को भेजा गया है। जेल की बैरकों से कैदियों की धमकी मिलने की शिकायत पर डीआईजी जेल दधिराम मौर्य ने नौ अगस्त को केंद्रीय कारागार में छापा मारा था। छापे में डीआईजी को तीन कैदियों के पास से तीन चालू मोबाइल फोन मिले थे। जेल के भीतर नकदी और निषिद्ध सामान भी मिला था।
इसके अगले दिन दस अगस्त को एडीएम जयभारत सिंह, एसपी सिटी मनोज सिंह कत्याल के नेतृत्व में एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, सीओ ओपी शर्मा, डीआईजी जेल दधिराम मौर्य समेत जिले की पुलिस ने केंद्रीय कारागार पहुंचकर बैरकों की तलाशी ली थी। जांच टीमों को कैंची, चाकूनुमा निषिद्ध औजार, लाइटर, बीड़ी, सिगरेट, नाखून कटर आदि सामान मिला था। केंद्रीय कारागार में अनियमितताएं मिलने पर जिला स्तरीय अधिकारियों की जांच टीम ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद से जेल के अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटकी थी। गृह विभाग ने शनिवार को जेल अधीक्षक का तबादला कर उन्हें कारागार विभाग के महानिरीक्षक दफ्तर से संबद्ध कर दिया है।
वहीं, गृह अनुभाग के अपर सचिव अतर सिंह ने आदेश जारी कर बताया कि राज्यपाल की स्वीकृति के बाद तत्काल प्रभाव से टिहरी जिला कारागार के अधीक्षक अनुराग मलिक को सितारगंज की केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित किया गया है। नवागंतुक जेल अधीक्षक मलिक को तत्काल चार्ज लेने के निर्देश हुए हैं। बताया कि संपूर्णानंद शिविर (खुली जेल) का अतिरिक्त चार्ज भी मलिक को सौंपा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments