Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डसमान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर विशेषज्ञ समिति ने जनता से...

समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर विशेषज्ञ समिति ने जनता से लिए सुझाव

रुद्रपुर/काशीपुर। व्यक्तिगत नागरिक मामलों को नियंत्रित करने वाले कानून और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर गठित विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार शाम रुद्रपुर कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इसमें सभी वर्गों के 203 लोगों ने सुझाव दिए। समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह, डॉ. सुरेखा डंगवाल, डॉ. मनु गौड़ ने बताया कि समिति जिलों का भ्रमण कर लोगों को यूसीसी की जानकारी देकर सुझाव दे रही है। भारत भूषण चुघ ने महिलाओं को समान अधिकार दिलाने, एडवोकेट चरनजीत सिंह ने बहु विवाह, आपसी सहमति पर तलाक की अनुमति का सुझाव दिया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने समलैंगिकता और लिव इन रिलेशन को मान्यता न देने का सुझाव दिया।
विकास शर्मा और एडवोकेट राकेश कुमार ने समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा का सुझाव दिया। डॉ. राजीव सेपिया ने कहा कि खून के रिश्तों में शादियां नहीं होनी चाहिए। मौलाना जाहिद रजा रिजवी ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग इस संहिता के पक्ष में नहीं है। इस दौरान डीएम युगल किशोर पंत, एडीएम डॉ. ललित नारायण मिश्रा, जयभारत सिंह, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, मनीष बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, अमित नारंग, डॉ. मनदीप आदि थे।व्यक्तिगत मामलों को नियंत्रित कर समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से गठित विशेषज्ञ समिति शुक्रवार को विकासखंड कार्यालय के सभागार काशीपुर में पहुंची। इस दौरान जनता ने समिति विवाह, तलाक, संरक्षण, विरासतन, उत्तराधिकार, गोद लेने, संपत्ति का अधिकार संबंधी सुझाव दिए। समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह ने लोगों से सुझाव व विचार रखने के लिए कहा। विशेषज्ञ समिति के मनु गौर, जयभारत सिंह, सुरेखा डंगवाल आदि ने सुझाव सुने। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्र राम, प्रोफेसर आशा राणा, वरिष्ठ अधिवक्ता वेदप्रकाश बाटला, शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट समेत कई लोगों ने सुझाव दिए। गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्राचार्य अजय शंकर कौशिक ने संचालन किया। बैठक में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, बीडीओ चिंताराम आर्य ने भी बैठक में शिरकत की।
समान नागरिक संहिता के फायदे आम जनता को बताएं : हेमा जोशी
खटीमा। भाजपा नवनियुक्त प्रदेश मंत्री हेमा जोशी के प्रथम बार यहां आगमन पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद लोनिवि विश्राम गृह में हुई बैठक में प्रदेश मंत्री जोशी ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। वहां मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, जिला महामंत्री हिमांशु बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष दिगंबर कन्याल, अमित पांडे, सतीश गोयल, नवीन कन्याल, देवेंद्र सिंह रिंकू, मोहनी पोखरिया, नीता सक्सेना, विमला मुडेला, इंद्रा चंद, गोविंदी आदि थे। विशेषज्ञ समिति शनिवार को यहां पहुंचेगी। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट और सीओ वीर सिंह की देखरेख में ब्लॉक सभागार समिति में सुबह नौ से साढ़े दस बजे तक लोगों के विचार जानेंगे। तहसीलदार शुभांगिनी ने नागरिक चिकित्सालय, सीनियर सिटीजन, शिक्षक संघ, बार एसोसिएशन, रेडक्रॉस सोसायटी, महिला स्वयंसेवी संगठन अध्यक्षों से प्रतिभाग की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments