खटीमा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेले हमारी लोक संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने का काम करते हैं। ये हमारी सांस्कृतिक विरासत के महत्वपूर्ण अंग हैं। सीएम नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी में पंजाबी महासभा की ओर से आयोजित बैसाखी मेले के शुभारंभ पर बोल रहे थे। धामी ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड है और 2025 तक हमारा राज्य देश के अग्रणी राज्य में शामिल होगा। पंजाबी महासभा की ओर से सीएम धामी को पगड़ी पहनाकर और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। मेले में पंजाबी गायक सोनू भोपाराई ने बाबा नानका डोलन, जिंदा रंगली धरती और ऐनू नहीं हुनदिया सलामा दौड़ा इच बनाके, रात ही करादे सलामा हुन दिया में जमकर रंग जमाया। धामी ने पर्व की बधाइयां भी दीं। धामी ने कहा कि यह त्योहार विशेष महत्व रखता है क्योंकि इसी दिन दशम गुरु गुरु गोविंद सिंह साहब ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने मेले के आयोजन से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को बधाई दी।
ये रहे मौजूद
विधायक रूद्रपुर शिव अरोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, पंजाबी महासभा प्रदेश सचिव मनोज वाधवा, अध्यक्ष विजय अरोरा, पंजाबी महासभा महिला अध्यक्ष सोनिया सुनेजा, जसविंदर सिंह बाजवा, राजू सुनेजा, देवेंद्र जुनेजा, अनिल बत्रा, जतिन बत्रा, मनोज छाबड़ा, हरीश बत्रा, मनोज गुलाटी, जनक सिंह, सेवा सिंह, ऐश्वर्य अरोरा, राहुल अरोड़ा, जितेंद्र बत्रा, मोनिक बत्रा, पूजा बत्रा, आरती डाबर, दीप्ति ग्रोवर, राजेश राणा, गुरुसेवक सिंह, हरमीक सिंह, नंदन सिंह खड़ायत, रमेश जोशी रामू, नरेंद्र बिष्ट, सुनील बत्रा, सुरेंद्र कौर हैप्पी, प्रधानाचार्य आरिज अल्वी, वीरेंद्र सिंह, किशन चंद, रमेश जोशी, अंजू देवी, विमला बिष्ट, मोहनी पोखरिया, नीलू गुप्ता, विमला मुडेला, प्रमोद गहतोड़ी, संतोष अग्रवाल, गौरव सोनकर, देवेंद्र सिंह रिंकू आदि थे।
विद्यार्थियों को किया सम्मानित
खटीमा। पंजाबी महासभा की ओर से नोजगे स्कूल में आयोजित मेले में सीएम धामी ने विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विद्यार्थी समृद्धि अग्रवाल, आयरा अल्वी, हर्ष, रिद्धि, काव्या, कनिष्का को सम्मानित किया गया।
निधन पर शोक जताया
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बिरिया मझोला निवासी राकेश चंद के घर पहुंचे और उनके पुत्र मनीष चंद के कुवैत में निधन होने पर शोक व्यक्त किया। मृतक मनीष चंद के रोते बिलखते माता हरिकेश चंद और पिता राकेश चंद ने अपने इकलौते बेटे का शव कुवैत से मंगाए जाने की मांग की। सीएम धामी ने चंद परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। वहां ग्राम प्रधान महेंद्र चंद, उप प्रधान जनक चंद, रविंद्र ज्याला आदि थे।
भाकियू ने सौंपा ज्ञापन
खटीमा। भाकियू जिलाध्यक्ष गुरुसेवक सिंह के नेतृत्व में सीएम को किसानों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे यूपी की तर्ज पर फ्री बिजली देने एवं 12 साल से काबिज किसानों को उनके कब्जे की भूमि पर मालिकाना हक दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अवतार सिंह, जसविंदर सिंह पप्पू, हरप्रीत सिंह महल, दलजीत सिंह, बलवंत सिंह, जसवंत सिंह, दिलबाग सिंह, राकेश सिंह आदि थे।
मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत के महत्वपूर्ण अंग : धामी
RELATED ARTICLES