बाजपुर। गांव कनौरी स्थित एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। झोपड़ी में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। ग्रामीणों ने झोपड़ी के अंदर से महिला और बच्चों को बाहर निकाला। इस दौरान आग की चपेट में आने से मां-बेटा झुलस गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। शुक्रवार को कनौरी गांव निवासी मुशर्रफ अली की झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। झोपड़ी में एक महिला और उसके बच्चे थे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मोहम्मद अली और उसकी वृद्ध माता मैसर जहां ने मशक्कत के बाद महिला और बच्चों को झोपड़ी से बाहर निकाला। आग की चपेट में आकर पड़ोसी मोहम्मद अली और उसकी माता मैसर जहां झुलस गई। आग से झोपड़ी में रखा सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। आप की चपेट में आकर झुलसे मां बेटे को ग्रामीणों ने सीएससी बाजपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। झोपड़ी के अंदर आग में फंसे महिला और उसके बच्चों को बाहर निकालने में पड़ोसी और उसकी मां की बहादुरी की ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैं।