देहरादून से बरेली जा रही उत्तर प्रदेश के अमरोहा डिपो की बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। आगजनी के वक्त रोडवेज की बस में 37 सवारियां बैठी थीं। चलती बस में धुआं दिखाई देने पर बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सवारियों को सुरक्षित उतार दिया। आगजनी से बस पूरी तरह से राख हो गई। फायर ब्रिगेड के दो वाहनों को आग पर काबू पाने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया।
लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास हाईवे पर देहरादून से डोईवाला की ओर आ रही यूपी रोडवेज की बस में करीब दो बजे आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। बताया गया कि टोल बैरियर पार करते समय चालक को बस के अंदर धुआं उठता दिखाई दिया। उसने समझदारी दिखाते हुए तत्काल कंडक्टर को सभी सवारियां उतारने को कहा। कुछ समय बाद बस धूं धूंकर जलने लगी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड के वाहनों को बुलाया। मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया बस में हुए शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस में सवार सभी 37 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित बाहर आ गए थे। समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। सभी यात्रियों को दूसरे साधनों से भिजवाया गया।
यदि थोड़ी ओर देर होती तो जनहानि हो जाती
लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास आग लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई रोडवेज की बस में सवार अधिकांश लोग बरेली जा रहे थे। बरेली जा रहे विनोद कुमार ने बताया कि जैसे ही बस ने टोल प्लाजा क्रॉस किया तो बस के अंदर धुआं उठने लगा। अचानक तेजी से सभी यात्री बाहर आने लगे। यदि बस रुकने में थोड़ा विलंब होता तो जनहानि हो सकती थी। यात्री विजय ने बताया कि बस चालक ने सभी को तत्काल उतरने के लिए कहा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बाद में दूसरे वाहनों से यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
टोल प्लाजा पर फायर ब्रिगेड वाहन खड़ा करने की मांग
देहरादून डोईवाला हाईवे पर लच्छीवाला में जंगल वाले क्षेत्र में बस में लगी आग के मामले को लेकर प्रशासन से टोल प्लाजा पर आपातकालीन वाहन की तर्ज पर फायर ब्रिगेड का वाहन भी 24 घंटे खड़ा रखने की मांग की गई है। लोकहितकारी परिषद के अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मंदीप बजाज और समाजसेवी राजन गोयल आदि ने कहा कि विशेषकर गर्मियों के मौसम में ऐसी घटनाओं और जंगल की आग बुझाने में इससे मदद मिलेगी।
चलती बस में लगी आग से मचा हडकंप, सभी यात्री सुरक्षित
RELATED ARTICLES