भवाली (नैनीताल)। कैंची धाम में बुधवार को भले ही पुलिस और जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर के बाहर व्यवस्थाओं को लेकर खुद ही जिम्मा संभाला हुआ था लेकिन मंदिर के अंदर व्यवस्थाओं का कंट्रोल बाबा के ही हाथ में था। यही कारण था की लोग बाबा के जयकारे के साथ मंदिर परिसर में बाबा के दर्शन के साथ मालपुओं का प्रसाद लेकर आहिस्ता-आहिस्ता बाहर निकलते आ रहे थे। भीड़ के चलते भले ही मंदिर के बाहर भीड़ अव्यवस्थित नजर आई लेकिन यही भीड़ मंदिर के भीतर पहुंचकर खुद व्यवस्थित होती रही।
दो साल पहले भी भवाली-अल्मोड़ा मुख्य मार्ग पर भारी अव्यवस्था रही थी और श्रद्धालुओं की चार किलोमीटर लंबी लाइन ने पूरी व्यवस्था चरमरा दी थी, लेकिन उस बार भी मंदिर के भीतर पहुंचते ही सब कुछ सामान्य हो गया। भक्तजन आसानी से बाबा के दर्शन कर रहे थे। सभी इसे बाबा का आशीर्वाद मानते रहे। हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस साल भीड़ के अधिक पहुंचने की संभावना को देखते हुए नैनीताल जनपद के साथ अन्य बाहरी जिलों से भी फोर्स मंगाई गई थी। इसको लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रही, लेकिन बाबा की कृपा से एक बार फिर से कैंची मेला सफल आयोजित हुआ। मंदिर समिति के पदाधिकारी भी इसेे बाबा का चमत्कार मान रहे थे। (संवाद)
मंदिर के भीतर फोर्स नहीं बाबा का ही रहा फुल कंट्रोल
RELATED ARTICLES