काशीपुर। हार्न बजाने से गुस्साए एक कार चालक ने दो लोगों की पिटाई कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। माता मंदिर रोड निवासी व्यापारी विवेक मेहरोत्रा ने तहरीर में बताया कि उनका कर्मचारी राजपाल सिंह 21 फरवरी को टाटा 407 से काशीपुर आ रहा था। खड़कपुर देवीपुरा में शुगर मिल के पास आगे चल रही कार को ओवरटेक करने के लिए उसने हॉर्न बजाया तो कार चालक हरविंदर सिंह नाराज हो गया। हरविंदर ने राजपाल और टाटा 407 के मालिक अभय कुमार को पीट दिया। विवेक का आरोप है कि वे बाइक से आ रहे थे, बीचबचाव में हरविंदर ने उनके साथ भी मारपीट की।