Saturday, November 16, 2024
Homeउत्तराखण्डसड़क के लिए नहीं काटी जाएगी पहाड़ी

सड़क के लिए नहीं काटी जाएगी पहाड़ी

हल्द्वानी। अमृतपुर डहरा में टूटी सड़क की मरम्मत के लिए पहाड़ नहीं काटी जाएगी, बल्कि नदी तल से सीसी ब्लॉक लगाकर सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन और संबंधित विभागों ने फैसला बदल लिया है। संयुक्त टीम ने निरीक्षण कर रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। इस पर करीब 99 लाख रुपये खर्च होंगे। बीते दिनों हुई बारिश के कारण डहरा अमृतपुर की सड़क ध्वस्त हो गई थी। इससे वहां यातायात बंद हो गया था। ग्रामीण वहां सड़क सही कराने की मांग कर रहे थे। डीएम धीराज गर्ब्याल ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता और अधिशासी अभियंता जमरानी बांध निर्माण खंड-2 हल्द्वानी को संयुक्त निरीक्षण करने के लिए कहा था। बृहस्पतिवार को दोनों विभाग के अधिकारियों ने भू-वैज्ञानिक के साथ डहरा का निरीक्षण किया।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने कहा कि यहां पर वैली ब्रिज लगाने में दिक्कत आएगी। उधर ग्रामीण पहाड़ काटकर सड़क बनाने का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ काटने से गांव को खतरा हो जाएगा। इसे देखते हुए गौला नदी के तल से लगभग 36 मीटर लंबाई और 18 मीटर ऊंचाई में सीसी ब्लॉक (एम15 ग्रेड) डालकर रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी। कहा कि इस पर करीब 99 लाख रुपये खर्च होंगे। डीएम को संयुक्त रिपोर्ट भेज दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments