Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तराखण्डशिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय में दिया सांकेतिक धरना

शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय में दिया सांकेतिक धरना

जसपुर। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई के शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय में सांकेतिक प्रदर्शन कर शिक्षकों की मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। शनिवार को संघ के शिक्षकों ने बीआरसी प्रांगण में सांकेतिक प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शिक्षकों ने कहा कि उप शिक्षा अधिकारी से 20 जनवरी को शिक्षकों ने मांगपत्र देकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की थी। मांगपत्र की किसी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत वह उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि पत्र की सभी मांगों का समाधान 20 फरवरी तक नहीं होने पर शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर 21 फरवरी को प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान अमित त्यागी, भूपेंद्र सिंह, पंकज कुमार आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments