Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डजवान ने घायल छात्र का इलाज कराकर परीक्षा केंद्र पहुंचाया

जवान ने घायल छात्र का इलाज कराकर परीक्षा केंद्र पहुंचाया

गदरपुर। एनडीआरएफ के जवान ने इंसानियत की मिसाल पेश की। जवान ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए इंटरमीडिएट के एक छात्र का इलाज कराने के बाद उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचाकर छात्र को परीक्षा दिलवाई। जवान के इस नेक कार्य की सभी जगह सराहना हो रही है। मंगलवार सुबह 8:30 बजे ग्राम चकरपुर निवासी संदीप सिंह का पुत्र गौरव उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा देने के लिए घर से निकला था। गौरव ग्राम सूरजपुर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गौरव घायल हो गया। इसी बीच वहां से गुजर रहे एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के जवान ओंकार सिंह ने गौरव को इलाज के लिए एनडीआरएफ परिसर स्थित अस्पताल पहुंचाया। इसी बीच गौरव ने जवान को बताया कि दस बजे उसकी इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा है। इस पर ओंकार सिंह ने अपने वाहन से गौरव को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गदरपुर स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचाया। उन्होंने केंद्र केंद्र प्रभारी को गौरव के साथ हुई दुर्घटना के बारेे में जानकारी दी। इसके बाद गौरव परीक्षा में शामिल हो सका।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments