भीमताल (नैनीताल)। तल्लीताल स्थित ढुंगशिल की पहाड़ी से दो साल से लगातार भूस्खलन और पानी का रिसाव हो रहा है। इससे पहाड़ी के नीचे बसे खैरोला, हरिनगर, बेरीजाला के साथ ही ऊपरी सतह पर बसे लोगों में दहशत है। लोग लंबे समय से पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन का सर्वे कराने की मांग उठा रहे हैं। इसके बाद प्रशासन ने भूगर्भ वैज्ञानिकों से सर्वे कराया है लेकिन नतीजा सिफर रहा। जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, प्रधान मुन्ना लाल, विधायक प्रतिनिधि पंकज उप्रेती, बीडीसी सदस्य गोपाल कृष्ण भट्ट और समाजसेवी पूरन बृजवासी ने समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की। पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन और पानी के रिसाव को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई की मांग भी उठाई।