हल्द्वानी। चंबल पुल से चौफला तक जल संस्थान चार इंच की पेयजल लाइन बिछा रहा है। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे विधायक सुमित हृदयेश ने काम रुकवा दिया और कहा कि यहां छह इंच की ही पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। सोमवार सुबह चंबल पुल पर जैसे ही पेयजल लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। लोगों ने जलसंस्थान के ईई संजय श्रीवास्तव से कहा कि यहां छह इंच की पेयजल लाइन बिछानी चाहिए। ईई ने कहा कि प्रस्ताव चार इंच पेयजल लाइन का ही पास हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर विधायक सुमित हृदयेश पहुंचे। उन्होंने जलसंस्थान के अधिकारियों से कहा कि जब सड़क की दूसरी तरफ बिठौरिया के लोगों के लिए छह इंच की पेयजल बिछाई जा रही है तो फिर सड़क की इस तरफ दमुवाढूंगा वालों के लिए चार इंच की पेयजल लाइन क्यों बिछाई जा रही है?
विधायक ने कहा कि राजनीतिक कारणों से इस तरह का पक्षपात न्यायोचित नहीं है। ईई श्रीवास्तव की ओर से बताए जाने पर विधायक ने कहा कि आप काम को रुकवा दीजिए और शासन से इस तरफ भी छह इंच की पेयजल लाइन का प्रस्ताव पास कराया जाएगा। ईई ने बताया कि लोगों के आक्रोश को देखते हुए काम रोक दिया गया है। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और अधिकारियों के मुुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान गोविंद बिष्ट, मीनाक्षी, मनोज जोशी, मोहन सिंह बिष्ट, चंदन बिष्ट, बबलू आदि थे।
विधायक ने रुकवा दिया पेयजल लाइन बिछाने काम
RELATED ARTICLES