Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डशीतलहर के प्रकोप से ठहर गया तराई का जनजीवन

शीतलहर के प्रकोप से ठहर गया तराई का जनजीवन

रुद्रपुर/किच्छा/सितारंगज। तराई में दो दिनों से लगातार चल रही शीतलहर और गलन से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान के 5.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से कड़ाके की ठंड रही। अधिकतम तापमान भी छह डिग्री नीचे लुढ़कर 18.6 डिग्री सेल्सियस से 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दिनभर कोहरा लगने से सूरज के दर्शन नहीं हुए। दिनभर धूप न खिलने से लोग ठंड से जूझते रहे। रेलवे स्टेशन, रोडवेज स्टेशन, डीडी चौक, इंदिरा चौक, जिला अस्पताल के गेट अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोग ठिठुरते दिखे। सुबह दुकानों के बाहर लोग आग जलाकर हाथ सेंकते नजर आए। घने कोहरे के बीच सुबह के समय विभिन्न कालोनियों से स्कूली बच्चों को ले जा रहीं स्कूूूली बसों समेत दोपहिया व चार पहिया वाहनों की हेड लाइटें ऑन रहीं और वाहनों की गति भी बेहद धीमी रही।
पूर्वानुमान
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि बुधवार को भी कड़ाके की ठंड रहेगी। जिले में चार दिनों तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा।
असर

  1. तराई में आज प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी
    रुद्रपुर। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बुधवार के लिए भीषण ठंड व शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डीएम युगल किशोर पंत ने बुधवार को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की छुट्टी का आदेश जारी किया है। हालांकि शैक्षणिक व मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी स्कूल में मौजूद रहेंगे।
  2. रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित
    रुद्रपुर। कोहरे के चलते रोडवेज बसों की रफ्तार भी धीमी रहीं। लंबे रूटों की कई बसें विलंब से पहुंचीं। रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन के कनिष्ठ प्रभारी दीवान लाल ने बताया रुद्रपुर से दिल्ली के लिए 10 बसें ही संचालित हुईं। कुछ बसें थोड़ी विलंब से पहुंचीं।
  3. स्कूलों में घटी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति
    रुद्रपुर। जिले में भीषण शीतलहर व कोहरे के बीच प्राइवेट स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रही। बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। शिक्षक संघ के चुनाव के चलते सरकारी स्कूलों में अवकाश रहा।
  4. सरकारी कार्यालयों में पसरा सन्नाटा
    रुद्रपुर। सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा देखा गया। कुछ कार्यालयों में कर्मचारी आग तापते नजर आए। विकास भवन, कलक्ट्रेट, शिक्षा विभाग आदि कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या कम रही।
  5. अग्रसेन चौक पर ठिठुरते दिखे श्रमिक
    रुद्रपुर। कड़ाके की ठंड के बीच दिहाड़ी की तलाश में अग्रसेन चौक पर ठेकेदारों का इंतजार कर रहे श्रमिक ठिठुरते नजर आए। अग्रसेन के पास ही नगर निगम का रैन बसेरा होने के बावजूद दिनभर अलाव नहीं जलाया गया। दोपहर तक भी काम न मिलने पर कई श्रमिक घरों को लौट गए।
  6. जिला अस्पताल की ओपीडी में ठंड से कांपते रहे लोग
    रुद्रपुर। जिला अस्पताल और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बैठे मरीज दिनभर कड़ाके की ठंड से ठिठुरते रहे। हालांकि ठंड अधिक होने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी कम रही। डॉक्टरों का कहना था ठंड के कारण सर्दी-जुकाम के मरीज अधिक आ रहे हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments