Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्ड15 को डंपर स्वामियों की महापंचायत, मांगों को लेकर निकालेंगे जुलूस

15 को डंपर स्वामियों की महापंचायत, मांगों को लेकर निकालेंगे जुलूस

हल्द्वानी। गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले डंपर स्वामियों ने रायल्टी को लेकर मोर्चा खोल दिया है। डंपर एसो. के अध्यक्ष व समिति से जुड़े मनोज मठपाल ने कहा कि गौला खनिज निकासी की रायल्टी और समतलीकरण के कार्य के लिए खनिज निकासी होती है, दोनों की रायल्टी में असमानता है। संगठन की मांग है कि दोनों की रायल्टी एक होनी चाहिए। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में अवैध खनन की शिकायत है, उस पर प्रभावी रोकथाम लगनी चाहिए। कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, तब डंपर स्वामी नदी में अपने वाहनों को नहीं उतारेंगे।
वन निगम के वाहनों के पंजीकरण के नवीनीकरण संबंधी कार्रवाई जल्द शुरू होने जा रही है, उसमें भी डंपर स्वामी शामिल नहीं होंगे। इन सभी मुद्दों को लेकर 15 सितंबर को बुद्ध पार्क में महापंचायत बुलाई गई है। इसके बाद जुलूस भी निकाला जाएगा। इस संबंध में ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को डंपर स्वामियों ने दिया और महापंचायत करने और जुलूस निकालने की अनुमति मांगी गई है। इस दौरान अरशद अयूब, राजू चौबे, गणेश जोशी, गणेश चंद्र आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments