सितारगंज। लौका गांव में खुुलेआम कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है। इसके विरोध में शुक्रवार को ग्रामीण गांव में बिकने वाली कच्ची शराब के पव्वे लेकर एसडीएम दफ्तर पहुंचे और एसडीएम से शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कच्ची शराब का विरोध करने पर तस्कर धमकाने के साथ मारपीट कर रहे हैं। एसडीएम ने आबकारी निरीक्षक को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। शुक्रवार को लौका के ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बैठकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उनके पास गांव में तस्करों की ओर से बनाए गई कच्ची शराब के पव्वे थे। उन्होंने परिसर में ही काफी संख्या में शराब के पव्वे रख दिए और एसडीएम तुषार सैनी से गांव में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि तस्कर कच्ची शराब बनाकर गांव में खुलेआम बेच रहे हैं। इससे गांवों में कई घर बर्बाद हो रहे हैं और युवा पीढ़ी भी शराब के आगोश में समा रही है। कच्ची जहरीली शराब से ग्रामीणों की जान का खतरा बना हुआ है। आरोप लगाया कि तस्करों के खिलाफ न तो पुलिस और न ही आबकारी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है। इससे उनके हौसले बुलंद हैं।
कहा कि शराब तस्करों का विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है। उनके साथ मारपीट भी की जा रही है। उन्होंने तस्करों के साथ विभागों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने आबकारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट को कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि गांवों में अवैध शराब के धंधे पर सख्ती से रोक लगाई जाए। वहां हरेंद्र कुमार, राधिका देवी, विजय यादव, मीरा देवी, शीला देवी, सुरेश कुमार, चंद्रावती, रविंद्र कुमार, ज्ञानती देवी, अजय कुमार करन कुमार, मालती देवी, अर्जुन कुमार, बलिराम यादव आदि थे। पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को पकड़ा है। ग्रामीणों की ओर से लाई गई कच्ची शराब थाने में दी है। आबकारी टीम की शक्तिफार्म, सिडकुल और नकुलिया क्षेत्र में दबिश जारी है। फोन पर मामले की जानकारी मिली है। लौका में भी दो घरों में छापा मारा लेकिन वहां से लोग फरार हो गए। शराब के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के खिलाफ मोबाइल नंबर 9410985510 पर संपर्क कर जानकारी दें ताकि अवैध शराब पर अंकुश लगाया जा सके। – देवेंद्र बिष्ट, निरीक्षक आबकारी विभाग सितारगंज/खटीमा।
लौका गांव में खुलेआम बिक रही कच्ची शराब
RELATED ARTICLES