बेटी की शादी करने के लिए धन न होने पर महिला ने अपनी सहेली के साथ मिलकर दो साल के मासूम का अपहरण कर लिय्रा और उसे बेचने की फिराक में थी। हांलाकि समय रहते पुलिस ने सकुशल बच्चे को बरामद कर लिया और मामला दर्ज कर महिला व उसकी सहेली को गिरफ्तार कर लिया ह्रै। साजिश में सामिल एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार दो अप्रैल को सूचना मिली थी कि मकान नंबर 352डी मुनिरका गांव में रहने वाले युवती ने दो वर्ष के बच्चे का अपहरण कर लिया है। सूचना के बाद किशनगढ़ थाने में तैनात एसआई मयंक यादव मौके पर पहुंचे। एसआई मयंक यादव ने मौके पर पहुंचकर निक्की नाम की युवती को गिरफ्तार कर लिया और उसके मकान की रसोई से दो वर्ष के बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। मामला दर्जकर किशनगढ़ थानाध्यक्ष बिनोद कुमार व एसआई मयंक यादव की टीम ने जांच शुरू की। निक्की ने बताया कि उसने महरौली में रहने वाली महिला बबली के कहने पर बच्चे को चुराया था। निक्की की दादी महरौली में बबली के घर के पास रहती है। इस कारण वह बबली को जानती है। पुलिस टीम ने महरौली से बबली को गिरफ्तार कर लिया। बबली(32) ने पूछताछ में बताया कि वह बेटी की शादी करना चाहती थी। शादी के लिए उसे पैसे की जरूरत थी। ऐसे में उसने साथी दीपक व निक्की(22) के साथ मिलकर बच्चे के अपहरण की साजिश रची थी। तीनों दो मार्च को गुरुग्राम में सहारा क्लब में मिले। यहां से ये बच्चे का अपहरण करने के लिए मुनिरका पहुंचे। निक्की के पड़ोस में छोटा बच्चा था। बबली व दीपक कार में बैठे रहे, जबकि निक्की बच्चे का अपहरण करने के लिए गांव के अंदर चली गई थी। काफी देर तक निक्की नहीं आई तो ये लोग मौके से चले गए थे। इधर निक्की ने पड़ोस के बच्चे का अपहरण कर उसे अपनी रसोई में छिपा दिया था।
मासूम को बेचकर करना चाहती थी बेटी की शादी, इसीलिए किया था अपहरण
RELATED ARTICLES