देहरादून। किशननगर और विजय पार्क के आसपास पानी की समस्या को लेकर पार्षद नंदनी शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। महिला पार्षद ने आरोप लगाया कि गर्मियां शुरू होते पानी की दिक्कतें आ रही है। सुबह और शाम के अलावा दोपहर में भी दिक्कतें आ रही है। पार्षद ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।