Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तराखण्डखनन कारोबारियों ने कार घेरी तो पैदल चले दिए विधायक

खनन कारोबारियों ने कार घेरी तो पैदल चले दिए विधायक

हल्दूचौड़/लालकुआं (नैनीताल)। एक प्रदेश, एक रॉयल्टी, खनन वाहनों की ग्रीन टैक्स में छूट सहित विभिन्न मांगों को लेकर गौला नदी से जुड़े खनन कारोबारी मांगों के समाधान को लेकर विधायक से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। आरोप है कि विधायक वाहन स्वामियों से वार्ता न कर वहां से जाने लगे। इस पर गुस्साए खनन वाहन स्वामियों ने विधायक की कार को घेर लिया। इसके बाद विधायक आवास से पैदल ही निकल गए। करीब दो घंटे बाद जब खनन कारोबारी वहां से चले गए तो विधायक का ड्राइवर भी कार लेकर चला गया। पिछले दो महीने से खनन कारोबारी आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार को गौला संघर्ष समिति के बैनर तले वाहन स्वामी और खनन कारोबारी लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट के आवास पर पहुंचे। समिति के संयोजक रमेश जोशी ने कहा कि आंदोलन के चलते गौला नदी से अब तक उप-खनिज की निकासी शुरू नहीं हो पाई है। आरोप लगाया कि उन्होंने विधायक से वार्ता के लिए समय मांगा लेकिन विधायक बिना बात सुने ही कार में बैठकर जाने लगे, तब खनन कारोबारियों ने कार को घेर लिया। इसके बाद विधायक पैदल ही निकल गए। इसके बाद खनन कारोबारी विधायक के आवास पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अन्य जगहों से आठ रुपये प्रति क्विंटल की दर से खनन रॉयल्टी ले रही है लेकिन गौला नदी से जुड़े खनन कारोबारियों से 38 रुपये प्रति क्विंटल की दर से रॉयल्टी ले रही है। इसके अलावा खनन से जुड़े वाहनों से ग्रीन टैक्स भी वसूला जा रहा है जो खनन कारोबारियों के साथ अन्याय है इस दौरान जीवन कबडवाल, भगवान धामी, जीवन बोरा, विजय बिष्ट, धर्मेंद्र मेहरा, नरेंद्र राणा, वीरेंद्र दानू, पंकज दानू, मनोज बिष्ट, दीपू दानू, हरीश सुयाल, गणेश बीरखानी, खीमा बलसूनी, रमेश जोशी, नवीन जोशी, लक्ष्मी दत्त जोशी, लक्ष्मी दत्त पांडे, रमेश कांडपाल, इंदर सिंह नयाल, पूरन पांडे, पूरन पाठक, राजेंद्र बिष्ट, राजू जोशी, महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
खनन कारोबारियों की बैठक आज :
हल्दूचौड़। गौला संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद जोशी ने बताया कि बृहस्पतिवार को सभी गौला खनन कारोबारियों की बैठक होटल शिवा पैलेस बेेरी पड़ाव में होगी। बताया कि बैठक मेें बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।
विधायक का कोट:
सरकार खनन कारोबारियों की चिंता और उनके हितों को देखते हुए रॉयल्टी के रेट कम करने की कार्यवाही कर रही है। खनन वाहन स्वामियों को वार्ता के लिए बुलाया था लेकिन वह 200 लोगों के साथ पहुंच गए। कुछ लोग खनन वाहन मालिकों को सरकार के खिलाफ भड़काकर अपनी रोटियां सेंक रहे हैं। इस तरह के लोगों के दबाव में हम आने वाले नहीं हैं। जल्द ही सरकार से रॉयल्टी कम करने वाला आदेश आ जाएगा। – विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, लालकुआं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments