गदरपुर। तकनीकी खराबी के चलते एक खाताधारक के खाते में आए लाखों रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार को थाना परिसर में हुई पत्रकार वार्ता में सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि काशीपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक सचिन कुमार ने एसएसपी को तहरीर सौंपकर बताया था कि ग्राम अहरौला, पोस्ट खांडिया, कोतवाली बिलासपुर (रामपुर) निवासी अंग्रेज सिंह के खाते में तकनीकी खामी के चलते बीती 25 मई को दूसरे खातेदारों के करीब 30,32,478 रुपये ट्रांसफर हो गए थे।
अंग्रेज सिंह ने 30,32,470 रुपये अपने अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। 29 मई को बैंक की आईटी सेल ने बैंक की इस गलती को पकड़ा और बैंक अधिकारियों को जानकारी दी। बैंक प्रबंधन ने अंग्रेज सिंह से स्थानांतरित हुए रुपये लौटाने का आग्रह किया लेकिन वह टालमटोल करता रहा। बैंक के शाखा प्रबंधक सचिन कुमार ने इस संबंध मेें गदरपुर पुलिस और एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अंग्रेज सिंह के खिलाफ धारा 409 और 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। मामलेे की जांच कर रहे एसआई गौरव जोशी ने थानाध्यक्ष राजेश पांडे के दिशा निर्देशन में अंग्रेज सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गलती का लखपति गुनाह में गिरफ्तार
RELATED ARTICLES