उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह से जारी बर्फबारी के कारण पहाड़ ढक गए हैं। सड़कें बंद होने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। गढ़वाल और कुमाऊं में भारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। भारी वर्षा और बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए एसडीआरएफ ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेशभर में 22 जगहों पर तैनात एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
2500 मीटर से ऊंचाई वाले स्थान के साथ नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकना तथा गढ़वाल परिक्षेत्र के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी में भारी वर्षा, गर्जन के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को चमोली जिले में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है, जिसके चलते अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा ने सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यमुनोत्रीघाटी में बारिश बर्फबारी रात थोड़ी देर थमने के बाद सुबह फिर शुरू हो गई। यमुनोत्री क्षेत्र के गीठपटटी व ओरक्षाबैंड राडी क्षेत्र में बर्फबारी तो निचले इलाकों मे रिमझिम बारिश होने से लोग घरों मे ही दुबके हुए हैं। बर्फबारी के कारण यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह बंद है।