Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डऊर्जा निगम की लापरवाही, बेजुबानों पर भारी

ऊर्जा निगम की लापरवाही, बेजुबानों पर भारी

ऊर्जा निगम की लापरवाही बेजुबानों पर भारी पड़ रही है। बिजली के पोलों से करंट आने से आए दिन कोई न कोई पशु या तो घायल हो रहा या उसकी जान जा रही है। शनिवार को प्रेमनगर विंग नंबर चार में गुरु नानक पब्लिक स्कूल के सामने करंट से बछिया की मौत हो गई, जिससे लोगों में आक्रोश है। ऊर्जा निगम के कई जगह ऐसे पोल है, जिन पर करंट उतर रहा है। शिकायत के बाद भी निगम बेपरवाह बना हुआ है, जिससे रोजाना हादसे होते रहते हैं। पिछले माह गढ़ी कैंट में बिजली के करंट से दो सांड़ों की मौत हो गई थी। प्रेमनगर के विंग नंबर चार मेें करंट से बछिया की मौत हो गई। हिंदू शक्ति जनसेवा संगठन के अध्यक्ष वीरू बिष्ट ने कहा कि कुछ दिन पहले ही यहां ठेकेदार ने पोल बदला था। इस बाबत ईई मोहनपुर डिवीजन सुधीर कुमार ने कहा कि जिस जगह खंभे पर करंट आ रहा है, उसे दिखाया जाएगा और जल्द ही अगर तारें टच हो रही हैं तो ठीक कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments