पिथौरागढ़ नगरपालिका की लापरवाही का खामियाजा शहर के हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पांच दिन बाद भी सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइट बिलों का भुगतान न होने से पूरे शहर में अंधेरा छाया हुआ है। लोग रात के अंधेरे में ही आवाजाही करने को मजबूर हैं। कई लोग तो गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
नगरपालिका के 20 वार्डो में कई हिस्सों में इन दिनों रात में स्ट्रीट लाइटों की दुधिया रोशनी गायब हो गई है। दरअसल बिजली बिलों का भुगतान न होने से ऊर्जा निगम ने कनेक्शन काट दिए हैं। इससे अधिकतर इलाकों की बिजली सप्लाई ठप है। कनेक्शन कटे पांच दिन का समय बीत गया है, लेकिन नगरपालिका ने बिल जमा नहीं किया और स्थिति जस की तस बनी हुई है। सामाजिक सरोकारों से जुड़े जुगल किशोर पाण्डे, स्थानीय निवासी बुजुर्ग मोहन जोशी, दीवान सिंह सहित अन्य लोगों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट न जलने से लोगों में खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। लोग सुबह-शाम सैर सपाटे के लिए चंडाक, भाटकोट क्षेत्र जाते हैं। वापस लौटते समय शाम को अंधेरा हो जाता है। ऐसे में स्ट्रीट लाइट की सुविधा न मिलने से लोगों के लिए आवाजाही करना खतरे का सबब बन गया है। बीते रोज अंधेरे के कारण ठोकर लगने से एक बुजुर्ग गिरकर घायल हो गए। लोगों ने नगरपालिका से जल्द से जल्द व्यवस्था दुरस्त करने की मांग की है।