विद्युत विभाग की लापरवाही कभी भी लोगों पर भारी पड़ सकती है। सड़क निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुए बिजली के पोल और लाइन को विभाग ने अभी तक ठीक नहीं किया है, जिससे हादसे का अंदेशा बना हुआ है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब दो वर्ष पूर्व खरोड़ा-सैज मोटर मार्ग का निर्माण किया गया था। कटिंग के दौरान मलबा गिरने से 11केवी के दो पोल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे, लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है। पोल झुके हुए हैं, जिस कारण कई जगहों पर लाइन जमीन को छू रही है। स्थानीय निवासी महिपाल राणा ने बताया कि जिस जगह पोल क्षतिग्रस्त हैं, वहां पर पशुओं और लोगों की आवाजाही बनी रहती है। पशु और लोगों के विद्युत लाइन के चपेट में आने की हमेशा आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि मोटर मार्ग निर्माण से विद्युत पोल को हुए नुकसान का पैसा पीएमजीएसवाई खंड कालसी द्वारा विद्युत विभाग को ट्रांसफर भी कर दिया गया है लेकिन पोल और लाइन को ठीक नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण प्रताप सिंह राणा, गजेंद्र सिंह,अमर सिंह आदि ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार सब स्टेशन सावड़ा में दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
कोट
पीएमजीएसवाई खंड कालसी द्वारा क्षतिग्रस्त लाइन और पोल का पैसा प्राप्त हो चुका है। शीघ्र ही विद्युत लाइन की मरम्मत करा दी जाएगी। – केदार सिंह नेगी, अवर अभियंता विद्युत वितरण खंड
विद्युत विभाग की लापरवाही कहीं पड़ ना जाएं भारी
RELATED ARTICLES