Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डदेहरादून नगर निगम ने एसएसपी को भेजा नोटिस, यहां पढ़ें क्‍या है...

देहरादून नगर निगम ने एसएसपी को भेजा नोटिस, यहां पढ़ें क्‍या है पूरा मामला?

दरअसल वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतिम माह में भवन कर की वसूली तेज करते हुए नगर निगम ने बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजकर 31 मार्च से पहले बकाया भवन कर जमा कराने को कहा है। इसमें सबसे ऊपर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का नाम है। निगम की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शहर के सभी पुलिस कार्यालय, थाने-चौकी व पुलिस लाइन के भवन कर को लेकर 1.59 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। इस कड़ी में दूसरा नंबर नाबार्ड सहस्रधारा रोड का है, जिस पर 1.30 करोड़ रुपये बकाया है। तीसरे नंबर पर सिविल सर्जन अस्पताल यानी दून अस्पताल है, जिस पर 1.10 करोड़ रुपये भवन कर बकाया है। यह धनराशि मार्च-2016 से मार्च-2023 तक यानी सात वर्ष की है। शनिवार को ऐसे 47 सरकारी प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए। नगर निगम ने व्यावसायिक भवनों से मार्च-2016 से भवन कर की वसूली शुरू की थी। स्वकर निर्धारण प्रणाली के तहत शुरू हुई वसूली में सर्वाधिक बकायेदार सरकारी प्रतिष्ठान हैं। इनमें राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार के प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। नगर आयुक्त मनुज गोयल के आदेश पर भवन कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली ने सरकारी प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए।
कांग्रेस भवन ने जमा कराया भवन कर
कांग्रेस भवन राजपुर रोड की ओर से शनिवार को अपना सात वर्ष का बकाया भवन कर नगर निगम में जमा करा दिया गया। निगम में नेता प्रतिपक्ष पार्षद डा. बिजेंद्र पाल सिंह ने कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर कर जमा कराया। कांग्रेस भवन कर मार्च-2016 से मार्च-2023 तक कुल 418854 रुपये भवन कर बकाया था, जिस पर 9436 रुपये की छूट मिली। ऐसे में कुल 409417 रुपये जमा किए गए।
39 कार्यालयों ने नहीं दिया विवरण
नगर निगम की ओर से राज्य सरकार के 32 और केंद्र सरकार के सात ऐसे सरकारी कार्यालयों को भी नोटिस भेजा है, जिन्होंने अब तक अपनी संपत्ति का विवरण ही उपलब्ध नहीं कराया। विवरण उपलब्ध न कराने के कारण अब तक इन सरकारी भवनों पर भवन कर का निर्धारण ही नहीं हो सका है।
राज्य सरकार के कार्यालय
न्यायालय कार्यालय जिला उपभोक्ता फोरम, तहसीलदार कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय, भू-संपदा न्यायमक प्राधिकरण, उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद, सेवायोजन विभाग, महिला आइटीआइ ईसी रोड, आयुक्त दिव्यांगजन कार्यालय, वन संरक्षक शिवालिक वृत्त, प्रभारी वनाधिकारी देहरादून, विकास भवन, पर्यावरण कार्यालय, पवेलियन मैदान, सिडकुल आइटी पार्क, पुलिस कालोनी चिड़ोवाली, किशनपुर कैनाल रोड, शिक्षा विभाग, विद्युत सब स्टेशन, कोरोनेशन अस्पताल, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड पेयजल निगम, उत्तराखंड राज्य संपत्ति टिहरी हाउस, लोक निर्माण विभाग कार्यालय कैनाल रोड, जिला उद्योग केंद्र, जिला उद्योग संस्थान, सीएमओ कार्यालय चंदर नगर, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, द्रोण होटल, परिवहन निगम गांधी रोड, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, मुख्य वन संरक्षक दिलाराम, रायपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम।
केंद्र सरकार के कार्यालय
महाप्रबंधक तकनीकी बीएसएनएल, बीएसएनएल राजपुर रोड, जनरल पोस्ट आफिस घंटाघर, सर्वे आफ इंडिया सर्वे चौक, मुख्य आयकर आयुक्त सुभाष रोड, प्रवर अधीक्षक डाकघर व आइआइआरएस कालीदास मार्ग।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments