Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डभर्तियों में हुई धांधली और बेरोजगारों पर लाठीचार्ज की संगठन ने निंदा...

भर्तियों में हुई धांधली और बेरोजगारों पर लाठीचार्ज की संगठन ने निंदा की

हल्द्वानी। उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन की बैठक में वक्ताओं ने भर्तियों में हुई धांधली को लेकर कार्मिक एकता मंच द्वारा छेड़े गये जनजागरण का समर्थन किया और बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की। अरुणोदय धर्मशाला में आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष लीलाधर पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। वक्ताओं ने प्रशासन से पेंशनर्स आर्गनाइजेशन हेतु भवन उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग की। वरिष्ठ नागरिक होने के नाते जन सरोकार से जुड़े मुद्दों के समाधान की दिशा में भी पहल करने पर जोर दिया। संस्थापक अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे ने भर्तियों में हुई धांधली से युवाओं के भविष्य को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन गोपनीयता और पारदर्शिता के लिए जवाबदेही तय होनी जरूरी है। संचालन महासचिव विजय तिवारी ने किया। बैठक में गंगा सिंह चम्याल, पूरन सिंह जीना, लक्ष्मण सिंह गौनियां, राजेंद्र बोरा, राजेंद्र पांडेय, नवीन पंत, भुवन चंद्र पांडे, विजय कुमारी मुक्ता, बीडी जोशी, बीके मिश्रा, भवानंद सिंह कैड़ा, जेएस खोलिया, खीरा सिंह, एमएस रावत ने संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments