हल्द्वानी। द शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अनूप जलोटा के भजन ‘कान्हा रे तू राधा बन जा, भूल पुरुष का मान पर छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में लैंगिक समानता को दर्शाते हुए प्रस्तुति दी गई। इसके बाद विद्यालय के मेजर राजेश अधिकारी हाउस, मेजर सोमनाथ शर्मा हाउस और कैप्टन मनोज कुमार पांडे हाउस के सीनियर छात्र-छात्राओं ने शंखनाद कार्यक्रम में भाग लिया। लघु नाटिका के माध्यम से शंख की उत्पत्ति, शंख के प्रकार और वैदिक संस्कृति में शंख की मान्यता व महत्व पर प्रकाश डाला। यहां प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी, उमेश पंत, नमिता जोशी आदि मौजूद रहे।
लघु नाटिका के माध्यम से दर्शाई शंख की उत्पत्ति
RELATED ARTICLES