दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा बृहस्पतिवार को मदनपुर खादर में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। इस दौरान तीन इमारतों पर निगम ने बुलडोजर चलाया। जिन बिल्डिंगों को गिराया गया, उनमें से एक मकान मालिक ने दिल्ली पुलिस और एमसीडी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। स्थानीय निवासी नौशाद ने बताया कि दिल्ली पुलिस और एमसीडी ने उसके भाई से 20 दिन पहले ही रुपये लेकर निर्माण कार्य करने की अनुमति दी थी। इसके बावजूद उनका मकान तोड़ दिया गया। उसके भाई ने एक किसान से प्लॉट खरीदा था, उसके पास इसके कागज हैं। इसके लिए एमसीडी ने तीन लाख रुपये लिए और अब उसका मकान भी तोड़ दिया गया। वह मौजूदा समय कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है। एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ चल रही यह पूरी कार्रवाई राजनीति सेे प्रभावित है। इस पूरे इलाके में कोई अतिक्रमण नहीं है। यदि कोई इमारत अवैध तरीके से बनाई भी गई है तो एमसीडी वाले तब कहां पर थे जब इनका निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा था।
रात में न्यायालय में पेश किए विधायक, फिर भेजा जेल
दक्षिण-पूर्व जिले की कालिंदी कुंज थाना पुलिस ने मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने के मामले में ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह को उनके पांच समर्थकों के साथ बृहस्पतिवार रात में ही कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया कि विधायक व उनके समर्थकों के खिलाफ कालिंदी कुंज थाने में दंगा भड़काने व सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद विधायक व उनके पांच समर्थकों गिरफ्तार कर लिया गया। रात में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने विधायक व उसके समर्थकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ब्यूरो
मुझे कैद कर सकते हो, हौसलों को नहीं : अमानतुल्ला
आप विधायक अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी के बाद उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि भाजपा के बुलडोजर तंत्र का विरोध कर रही जनता पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज असांविधानिक है। हम भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हैं। जनता के हक की आवाज मैं हमेशा उठाता रहूंगा। इसके लिए मुझे चाहे कितनी बार भी जेल क्यों न जाना पड़े। दिल्ली पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है।
लोग बोले- पुलिस और एमसीडी ने पैसा लिया, फिर भी गिरा दिया मकान
RELATED ARTICLES