Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डपेट्रोल पंप पर होगी कार्यवाही, डीएम ने की संस्तुति

पेट्रोल पंप पर होगी कार्यवाही, डीएम ने की संस्तुति

पेट्रोल पंप पर अनियमितताएं मिलने के बाद जिलाधिकारी ने पेट्रोलियम कारपोरेशन के अधिकारियों को पत्र लिखा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम के साथ पेट्रोल पंप की जांच की थी। जांच के दौरान कई कमियां मिलीं थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने दो दिसंबर को पूर्ति विभाग की टीम के साथ लक्सर रोड स्थित फिलिंग स्टेशन प्रतिनिधि अरुण अग्रवाल व प्रतीक अग्रवाल की मौजूदगी में आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान डेंसिटी रजिस्टर में उस दिन की प्राप्त डेंसिटी अंकित नहीं पाई गई। सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने पर रेत से भरी आठ बाल्टियां में से सात पर वैधता अंकित नहीं मिली थी। एक पर वैधता अवधि समाप्त होनी पाई गई थी।
वैद्यता संबंधित दस्तावेज मौके पर नहीं दिखाए गए थे। शौचालय में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई थी। अनियमितताएं मिलने पर पेट्रोल पंप संचालकों को 13 दिसंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। संचालक की ओर से दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी थी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की ओर से भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक देहरादून को फिलिंग स्टेशन प्रतिनिधि के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संस्तुति पत्र भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments