हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जनसमस्याएं सुनीं। सात हजार से ज्यादा लोग जुड़े जिनमें 100 से ज्यादा लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। कई शिकायतकर्ता तो ऐसे रहे जिन्होंने खुद पुलिस को नशा बिक्री और हुड़दंगियों के अड्डे गिनाते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाली स्थित बहुउद्देशीय भवन में शुक्रवार दोपहर एक बजे से एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह और सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी की मौजूदगी में लाइव शुरू किया गया। संवाद में लोगों ने रात के समय डायल 112 का जवाब न मिलना, अस्पताल के पास शराब पीकर विवाद करना और शोर-शराबा करने की शिकायतें भी लोगों ने कीं। रामपुर रोड स्थित एक बाइक शोरूम के पीछे और मुखानी रोड समेत कुछ अन्य जगहों पर नशेडि़यों के अड्डे जहां मादक पदार्थों की बिक्री से लेकर उनके सेवन तक होने की शिकायतें कीं। शहर में सीपीयू कर्मियों की सक्रियता कम दिखने की बात भी कही गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी शिकायतकर्ताओं को तत्काल उनके परेशानियों पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एक अप्रैल से नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाने की जानकारी दी।
सड़क पर दिखती है पुलिस की दोस्ती
फेसबुक लाइव के दौरान एक महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि मुखानी चौराहे पर अक्सर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़ आपस में बातचीत करते दिखाते हैं। इसकी वजह से व्यवस्थाएं भी गड़बड़ाती हैं। इस पर एसएसपी पंकज भट्ट ने जांच कराने और संबंधित क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज दिखवाने का आश्वासन दिया। साथ ही शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की बात भी कही।
पुलिस को गिनाए नशेड़ियों और हुड़दंगियों के अड्डे
RELATED ARTICLES